हरिद्वार – हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र के सज्जनपुर बाहर पीली में भारत पेट्रोलियम के टैंकरों से तेल की कालाबाजारी का खुला खेल खेला जा रहा है सरेआम तेल की कालाबाजारी की जा रही है। जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल होता दिख रहा है।
आपको बता दें कि सज्जनपुर बाहर पीली स्थित कुंडेश्वर महादेव मंदिर के पास हाईवे पर यह तेल की कालाबाजारी सरेआम की जा रही है। जिससे बड़ी दुर्घटना का होने का खतरा तो बना हुआ है ही ,साथ ही तेल की कालाबाजारी जैसा अपराध खुलेआम किया जा रहा है। जिस तरह से टैंकरों से तेल निकाला जा रहा है और अवैध रूप से बेचा जा रहा है , इस काम को करते वक्त तेल माफिया चारों ओर पैनी नजर बनाए रखते हैं ,जिससे इनकी तेल की कालाबाजारी किसी भी तरह से उजागर ना हो सके। लेकिन वायरल हुए इस वीडियो ने तेल की कालाबाजारी करने वालों के चेहरे से नकाब हटा दिया है ।भारत पेट्रोलियम के यह टैंकर रोज क्षेत्र में तेल की कालाबाजारी करते रोज नजर आते हैं। शासन-प्रशासन की आंखों में धूल झोंक तेल की कालाबाजारी का यह है खेल लम्बे अरसे से चला आ रहा है। तेल माफियाओं द्वारा बेखौफ होकर तेल की कालाबाजारी की जा रही है।