भारतीय हॉकी पुरुष टीम के कोच हुए नाराज़

Indian-Hockey-Coach-Roelant-Oltmans1रियो डी जेनेरियो: भारतीय हॉकी पुरुष टीम के कोच रोएलांट ओल्टमैंस ने ओलम्पि खेल गांव में महिला एवं पुरुष टीमों को मिल रही खराब सुविधाओं को लेकर शिकायत की है।

भारतीय हॉकी टीम के कोच ओल्टमैंस ने रियो में भारतीय प्रतिनिन्धिमंडल के प्रमुख राकेश गुप्ता से ईमेल के जरिए यह शिकायत की है। ओल्टमैंस ने खिलाड़ियों के लिए और अधिक टेबल, कुर्सी और टीवी सेट्स की मांग की है।

 

ओल्टमैंस ने कहा है कि आरामदायक कुर्सियों के अलावा टीमों को पर्याप्त टीवी सेट्स चाहिए, जिससे कि वे दूसरी टीमों के मैचों को देख सकें। भारतीय हॉकी टीम के कोच ने यह भी कहा कि उन्होंने किराए पर टीवी सेट लेने का प्रयास किया लेकिन सभी टीवी सेट्स खेल गांव में बेचे जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here