हरिद्वार – हरिद्वार में भारतीय किसान यूनियन के भानु गुट का तीन दिवसीय चिंतन शिविर की शुरुआत हो गई है। गंगा किनारे अलकनंदा होटल के किनारे आयोजित शिविर में देशभर से आए कई किसान शामिल हुए।
चिंतन शिविर में किसानों ने केंद्र सरकार से किसान आयोग के गठन और स्वामीनाथन आयोग के अनुसार किसानों की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने किसानों की उपेक्षा की इसलिए आज देश में कांग्रेस की सरकार नहीं है। उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यही मांग है कि देश के किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिले और उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वो सरकार के खिलाफ संघर्ष करेंगे।