नैनीताल/रामनगर – रामनगर पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के सांसद तीरथ सिंह रावत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विश्राम गृह में जोरदार स्वागत किया।
सांसद तीरथ सिंह रावत ने आयोजित पत्रकार वार्ता में केंद्र सरकार के 8 साल के सफल कार्यकाल का बखान करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को जनता ने अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार द्वारा देश के विकास को लेकर जहां एक ओर कई काम किए जा रहे हैं तो वही जनता के लिए भी विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है।
उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने सरकार पर विश्वास जताते हुए पुनः प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विकास कार्यों को जनता ने स्वीकार करते हुए उनकी उपचुनाव में हुई ऐतिहासिक जीत भी इसका एक प्रमाण है। सांसद रावत ने कहा कि रामनगर क्षेत्र में समतलीकरण के नाम पर हो रहे अवैध खनन को लेकर इसकी जांच कराई जाएगी तथा इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।