भविष्य सोचें रिश्ते बनेगे मधुर

0
1295

रिश्तों मे फिर से जान लाना चाहते हे तो भविष्य के बारे में सोचना शुरू कर दे। हाल में हुए शोध में यह साफ हुआ है कि भविष्य के बारे में अपने साथ्री से बात काने में रिश्तों में गरमाहट आती है। साथ ही ऐसा करना रिलेशनशिप में सकरात्मकता लाता है।

वाटरलू यूनिवर्सिटी में अनुसंधान करने वाले एलेक्स हुएन्ह ने कहा, जब आपका पार्टनर पैसे, जलन या आपसी मुद्दों पर बहस करता है, तो वह उस वक्त अपने भावनाओं का इस्तेमाल बहस को तीखा करने के लिए करता है। ऐसे में जब वह अपने रिश्ते को लेकर भविष्य के बारे में सोचना शुरू करता है, तो उनका ध्यान झगड़े से हट जाता है। relationship-2यह अध्ययन पत्रिका ‘सोशल साइकोलॉजिकल एंड पर्सनैलिटी साइंस’ में प्रकाशित हुआ है। शोध के मुताबिक, लोग बेवफाई के मुद्दों पर अधिक बेहतर तरीके से सोचने में सक्षम होते हैं, जब उनसे तीसरे व्यक्ति के रूप में पहलू पर सोचने के लिए कहा जाता है। अध्ययन में यह बाते सामने आई है कि रिश्तों के संघर्ष के संदर्भ में भविष्य आधारित अवधारणा को अपनाने से मनोवैज्ञानिक तौर पर खुशी व संबंध अच्छे होते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here