चमोली – आगामी विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों को लेकर पु लिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने को पुलिस बल के साथ सम्पूर्ण भराड़ीसैंण क्षेत्र सहित खेती, मालसी, जंगलचट्टी, पुलिस लाईन भराड़ीसैंण, हेलीपैड, विधानसभा भवन का भ्रमण कर विधानसभा बजट सत्र को शान्ति पूर्ण से चले इसके लिए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
उत्तराखंड सरकार में पर्यटन मंत्री ने भी का कि बजट सत्र और चार धाम यात्रा हमारे लिए चुनौती तो है लेकिन बजट सत्र को लेकर कहा कि इसमें सभी विधायकों और राज्यपाल की अहम भूमिका रहती है।
सरकार और राज्यपाल का जो भी फैसला हो वह मान्य होगा।