देहरादून- पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में आज सड़कों पर उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा राज में महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है आम आदमी को महंगाई के कारण जीवन यापन मुश्किल हो रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं फिर भी रूकने का नाम नहीं ले रही है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जिस दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्वि न हों। वहीं रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी दोगुने हो चुके हैं जिसमें और अधिक वृद्वि की संभावनाएं जताई जा रही हैं कि आने वाले दिनों में गैस की कीमतों में भारी वृद्वि होने वाली है। दूध, सब्जी, फल और आटा, दाल, चावल तक महंगे होते जा रहे हैं लेकिन सत्ता में बैठे भाजपा नेता आम आदमी की परेशानी का तमाशा देख रहे हैं। कांग्रेेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि भाजपा सरकार ने तत्काल प्रभाव से महंगाई पर रोक नहीं लगाई तो वह अपना आंदोलन और तेज करेेेंगे।