ब्रेकिंग: विजिलेंस की टीम ने उधम सिंह नगर के सीएमओ दफ्तर में मारा छापा, मचा हड़कंप।

उधम सिंह नगर/रुद्रपुर – ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर स्थित सीएमओ दफ्तर में विजिलेंस टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है विजिलेंस टीम ने सीएमओ कार्यालय में तैनात एसीएमो व एक संविदा कर्मचारी को ट्रैप किया है।

इस मामले एसीएमओ व संविदा कर्मचारी से एसीएमओ के कार्यालय में विजिलेंस टीम पूछताछ कर रही है। हंगामे के मद्देनजर सिडकुल चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ तैनात हैं। विजिलेंस टीम का नेतृत्व सीओ दीपशिखा अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है।

इस मामले में एसपी विजिलेंस प्रहलाद मीणा का कहना है कि कार्यवाही होने के बाद पूरी जानकारी मीडिया को दी जाएगी। छापेमारी की कार्यवाही से सीएमओ दफ्तर में हड़कंप मच गया है। ख़बर लिखे जाने तक विजिलेंस टीम की कार्यवाही जारी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here