देहरादून – यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर चलने जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में प्रमुख आरोपी हाकम सिंह के रिजॉर्ट की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है।
खुलासा हुआ है कि उत्तरकाशी के सकरी में बनाए गए रिजॉर्ट करीब 80 फ़ीसदी सरकारी व वन विभाग की भूमि को कब्जा करके बनाया गया है। जबकि 20 फ़ीसदी जमीन स्कूल निर्माण हेतु हाकम को ससुराल से मिली थी।
सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर इतना बड़ा अवैध निर्माण सरकारी व वन विभाग की जमीन को दबाकर कैसे कर लिया गया। क्या किसी अफसर या किसी बड़े नेता की मदद से ही अवैध निर्माण हो पाया। आपको बताते चलें इस अवैध निर्माण में बने रिसोर्ट में कई नेता व अधिकारी भी भ्रमण कर चुके हैं। सूत्रों की मानें तो जांच टीम को तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और जल्द ही गैंगस्टर एक्ट में इस पर कार्रवाई करते हुए शासन इस पर बुल्डोजर चलवा सकता है।