
देहरादून- राज्य में कोरोना मामलों को लेकर राहत के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं…आज कोरोना के 8 नए मामले मिले हैं…जिसमे से अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 0, चमोली में 0, चम्पावत में 0, देहरादून में 0, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 0, पौड़ी में 4, पिथौरागढ़ में 1, रुद्रप्रयाग में 0, टिहरी में 0, उधमसिंह नगर में 0, तो वहीँ उत्तरकाशी में 0 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं…आपको बता दें कि राहत की बात रही की आज कोरोना से एक भी मरीज़ की मौत नहीं हुई है…







