ब्रेकिंग: एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में की 24वीं गिरफ्तारी।

0
172

देहरादून – एसटीएफ ने आज यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 24वीं गिरफ्तारी की है। टीम ने धामपुर नकल सेंटर के केंद्र बिंदु केंद्रपाल सिंह निवासी धामपुर (उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में तेजी से जांच की जा रही है। इसी क्रम में एसटीएफ की जांच में केंद्रपाल निवासी धामपुर का नाम सामने आया था। पुलिस टीम जब वहां पूछताछ के लिए पहुंची थी, तो पता चला कि वह एक अन्य मामले में जमानत तुड़वाकर जेल चले गया था। अब पुलिस ने दोबरा से केंद्रपाल से पूछताछ की है। गहन पूछताछ के बाद एसटीएफ ने केंद्रपाल को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के नकल माफिया का गठजोड़ उत्तराखंड के सरकारी नौकरियों के सौदागरों से कनेक्शन था। आरोपी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह, चंदन मनराल, जगदीश गोस्वामी, ललित से गहरे संबंध थे। केंद्रपाल अपने विभिन्न संपर्क के माध्यम से पेपर लीक की व्यवस्था करता था। उसके बाद मोटी रकम लेकर डील की जाती थी। एसटीएफ उत्तराखंड के रडार पर यूपी के अन्य नकल माफिया है। इन तक जल्दी पहुंचने और पूरे गैंग की अंतिम कड़ी का पर्दाफाश जल्द होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here