बौखलाए इमरान: कहा शरीफ को मैं बताउंगा भारत को कैसे जबाव देना है..

Pakistan's former cricketer and politician Imran Khan gestures as he speaks to journalists in Mumbai, India, Friday, Dec. 28, 2007. Claiming that Pakistan's President Pervez Musharraf has failed on all fronts, Khan Friday demanded his resignation according to news reports. (AP Photo/Gautam Singh)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों पर भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे के बाद पाकिस्तान में विपक्ष के नेता इमरान खान ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बताएंगे कि इस तरह के हमलों पर कैसी प्रतिक्रिया देनी है. इमरान ने कहा, शुरुआत में तो मुझे नवाज शरीफ को एक संदेश देना था, लेकिन कल (शुक्रवार को) मैं मोदी को भी एक संदेश दूंगा’.

खान ने लोगों से एक मार्च में हिस्सा लेने की भी अपील की. उन्होंने कहा, ‘एकता दर्शाने के लिए पाकिस्तान के तमाम लोगों को मार्च में हिस्सा लेना चाहिए. मैं नवाज शरीफ को बताऊंगा कि मोदी को कैसे जवाब देना है’.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख ने नवाज शरीफ की शासन में विफलता की ओर इशारा करते हुए कहा कि (सेना प्रमुख) जनरल राहील शरीफ देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक के भारत के दावे को खारिज किया है, लेकिन पुष्टि की है कि नियंत्रण रेखा पर गुरुवार को भारतीय सेना की गोलीबारी में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here