बड़ी खबर : उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश में स्वच्छता अभियान के लिए बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया है कि अक्षय कुमार ने इस पर अपनी सहमति भी दे दी है। उनके मुताबिक अक्षय जल्द ही उत्तराखंड आंएगे और स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड वासियों को कर्इ सौगातें दी है। इस दौरान सीएम रावत ने घोषणा की कि अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसेडर होंगे। सीएम ने घोषणा की कि शहीद हुए सैनिक और अर्ध सैनिक बलों के जवानों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वीरगति पाने वाले पुलिस के जवानों के परिजनों को दस लाख के बजाए अब पंद्रह लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा का जिक्र करते हुए घोषणा की कि हर जिला अस्पताल में आइसीयू की स्थापना की जाएगी। सरकारी विभागों और कर्मचारियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए गुड गवर्नेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसेडर होंगे।