बॉलीवुड के ऐसे 3 सेक्स सीन्स जिनको देख कर रौंगटे खड़े हो जाये

शुक्रवार भारत में कोई आम दिन नहीं होता, यहाँ हर शुक्रवार में कोई न कोई फ़िल्म रिलीज़ होती ही है और हमें इनका इंतजार रहता है. फिल्म जैसी भी हो, लेकिन हमारे दिमाग में फ़िल्म के कुछ ‘सीन्स’ अपनी जगह बना ही लेते हैं. हम कुछ फ़िल्मी सीन दिखा रहे है शायद आपको भी याद हो

1. रेखा और नवीन निशचल – आस्था

‘आस्था’ सफल फिल्मो में से एक थी. लेकिन माफ़ करियेगा बहुत दुःख के साथ यह बता रहे है की इस फ़िल्म के सेक्स दृश्य लोगों को निराश करने वाले है. इन्ही में से एक दृश्य में नवीन निशचल जिनका शायद फ़िल्मी दुनिया में सेक्स सीन का ये पहला अनुभव था, रेखा के पांव और हाथों की उंगलियों को चूसते हुए दिखाई पड़ते है
खौफनाक पल: जब नवीन रेखा के कान में अपनी जीभ डाल देते हैं.

https://youtu.be/-JyTYs9HYEM

2. शाहरुख खान और दीपा साही – माया मेमसाहब

शायद आप भी इस सेक्स सीने को देखकर उलझन में पड़ जाएंगे. एक तरफ़ तो दृश्य में दीपा नग्न अवस्था में हैं और दूसरी तरफ़ सीन को कई बार एडिट भी किया गया है. आखिर डायरेक्टर साहब साबित क्या करना चाहते थे?

खौफनाक पल: जब शाहरुख खान सेक्स की चरम सीमा में पहुचने पर आंख से आंसू की बूंद छलक कर तकिए पर गिर जाना.

https://youtu.be/6knsvmnx4i8

3. मिथुन चक्रवर्ती और सुष्मिता सेन – चिंगारी

इस फ़िल्म में मिथुन एक तांत्रिक की भूमिका में है जो वेश्या (सुष्मिता का किरदार) का बलात्कार करता है. सुष्मिता की एक्टिंग का तो जवाब ही नहीं यहाँ इस फिल्म के सेक्स सीन में उनकी काम उत्तेजक एक्टिंग भी रौंगटे खड़े करने वाली थी.

खौफनाक पल: मिथुन का सुष्मिता की पीठ को चाटना.

https://youtu.be/lZTJuLLOPoQ

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here