गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी आज गुजरात में गांधीनगर के रायसन इलाके के ओरिएंटल बैंक में पुराने नोट बदलवाने पहुंची. यहां उन्होंने पहले फार्म भरा और फिर 500 के नौ नोट यानी साढ़े चार हजार रुपए बदलवाए.
पहले फार्म भरा फिर बदले गए नोट
पीएम मोदी की मां हीराबा करीब 12 बजे बैंक पहुंची थीं. बैंक पहुंचते ही कैशियर ने आम नागरिकों की तरह ही सबसे पहले उनसे फार्म भराया, जिसके बाद उनके साढ़े चार हजार रुपए बदले. इसके बदले में कैशियर ने उन्हें दस-दस रुपए की दो गड्डी, एक पांच सौ का नया नोट और एक दो हजार का नोट भी दिया.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी का ओरिएंटल बैंक में अकाउंट है, जहां हीराबा पुराने नोट बदलवाने पहुंची थीं. इससे देश में एक संदेश देने की कोशिश की गई है कि खुद पीएम मोदी की मां भी आम लोगों की तरह ही बैंक पहुंची और फार्म भरकर अपने पैसे बदलवाए.