जयपुर। मां को ममता का सागर कहा जाता है। पर जयपुर की घटना आपको हिला देगी। एक मां ने अपनी चार माह की बेटी की जान सिर्फ इसलिए ले ली क्योकिं उसे बेटे की चाह थी।
देश में जहां बेटियों के लिए जागरूक करने की मुहिम जारी है वहीं जयपुर में एक मां ने अपने ही हाथो चार माह की बेटी की हत्या करने का कृत्य किया। मामला जयपुर के शास्त्री नगर का है। बताया जा रहा है कि नेहा गोयल नाम की महिला ने 26 अगस्त को चाकू से गोदकर अपनी नन्हीं सी बेटी की हत्या कर दी। हमेशा से ही बेटे की चाहत थी नेहा दूसरी बेटी माही के जन्म से खुश नहीं थी. इसीलिए बीते 26 अगस्त को उसने माही पर चाकू से हमला कर उसे मार दिया. पुलिस ने माही के शव को घर की तीसरी मंजिल से एसी के खाली डिब्बे से बरामद किया.
गोयल परिवार के सदस्य जयपुर व्यापार संघ में ऊंचे ओहदे पर थे इसीलिए पुलिस को पहले शक था कि ये काम किसी बाहर के शख्स का है. लेकिन जैसे जैसे पूछताछ आगे बढ़ी पुलिस को कई सबूत मिले जो माही की मां नेहा की तरफ इशारा कर रहे थे.
पुलिस को नेहा के नाखून में खून लगा दिखाई दिया और घर के बाथरूम में भी खून के दाग मिले इसी आधार पर जब पुलिस ने नेहा के मोबाइल को कब्जे में लेकर उसकी जांच करवाई तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं.
नेहा के मोबाइल से कुछ ऐसी बेबसाइट्स सर्च की गईं थीं जिसमें बेटे होने के तरीके और दवाइयां बताईं गई थीं. इसके बाद नेहा को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस के मुताबिक नेहा इससे पहले भी माही को मारने की कोशिश कर चुकी है लेकिन माही की जान बच गई थी. एक मां के हाथों अपनी मासूम बेटी के कत्ल के खुलासे ने जयपुर ही नहीं पूरे देश को हिला दिया है.