बेटा पैदा करने का लालच पड़ा महंगा, जान कर आप भी रह जायेंगे दंग!

भगवान ने लड़का और लडकी को एक समान धरती पर भेजा है लेकिन, फिर भी बहुत से लोग बेटे के जन्म पर खुशियाँ और बेटी के जन्म पार शोक मनाते हैं. एक ऐसा ही मामला हाल ही में हमारे सामने आया है. जहाँ, एक औरत की पहले से तीन बेटियां थी मगर, फिर भी बेटे की चाह ने उसको इतना पागल बना दिया कि महंगाई के इस दौर में भी वह चौथे बच्चे को पैदा करना चाहती थी. लेकिन इसके बाद जो हुआ वो इस माँ ने सपने में भी नहीं सोचा था. बहरहाल, चलिए जानते हैं आखिर ये पूरा मामला क्या था…

दरअसल, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक औरत की शादी के बाद पहले से तीन बेटियां थी. मगर, बेटे की चाह में उसने चौथी बार भी बच्चा पैदा करने की ठान ली. परन्तु, वह इस बात से अनजान थी कि उसका यही फैसला उसको उम्र भर के लिए भारी पड़ने वाला है. सबलगढ़ के ग्राम राम पहाड़ी निवासी सपना (25) पत्नी अमर सिंह राठौड़ को प्रसव पीड़ा के बाद रविवार को प्रसूता वार्ड में भर्ती कराया गया था.जिसके बाद इस महिला को एक साथ चार बेटियां पैदा हो गयी. जानकारी के अनुसार इसकी पहले से ही तीन बेटियां थी और अब बेटे के लालच में 7 बेटियां हो गयी है. इसके इलावा मिली जानकारी के अनुसार चरों बच्चियों का वजन कम होने के कारण अभी उन्हें अस्पताल  ही चाइल्ड केयर डिपार्टमेंट में रखा गया है.

आपकी जानकारी के लिए हम आपको  बता दें कि महिला द्वारा जन्मी चारों बच्चियों का वजन फिलहाल केवल 1200 ग्राम का है. जिसके चलते विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश शर्मा के अनुसार वजन कम होने के कारण उन बच्चों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि वजन कम होने के चलते ही चारों बच्चियों की हालत अभी नाज़ुक बनी हुई है और उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here