देहरादून- बीमा पाॅलिसी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले अंतराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आज पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का एक साथी पहले ही पुलिस गिरफ्त में आकर जेल की हवा खा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने बताया कि बीते दिनों अनिल सिन्घवाल ने शिकायती पत्र देकर बताया था कि मुझे वर्ष 2014 से अलग-अलग नाम व फोन नम्बरो से कॉल करके बताया गया कि आपकी बीमा पाॅलिसी मुचुअल हो गयी है। आप की पोलिसी का पेंमेट रूका हुआ है और बार बार अलग-अलग एकाण्उट में धनराशि जमा करने हेतु बताया गया। जिस पर मेरे द्वारा लगभग 10 लाख रूपये जमा कर दिया गया, लेकिन मुझे आज तक पाॅलिसी का भुगतान नही हुआ। जिसके बाद मुझे धोखाधड़ी का अहसास हुआ और मैने पाॅलिसी पैमेन्ट के नाम पर पैसा जमा करना बन्द कर दिया। बताया कि अभी कुछ दिन पहले मुझे फिर से कॉल आ रही है और बताया जा रहा है कि आप की पाॅलिसी का भुगतान होना है। मामले की संगीनता को देखते हुए पुलिस ने थाना रानीपोखरी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस एकाउण्ट में पैसे डालने का कहा गया था। वह कविता नामक महिला का खाता है जिसकी जांच की गयी। जांच में पता चला कि बीमा ठगी के नाम पर कई गिरोह गाजियाबाद, नोयडा, दिल्ली में सक्रिय है उन्ही में से एक गिरोह यह भी है। उक्त खाता धारक कविता के नाम से खोला गया खाता घरेलू महिला का निकला जिसका पति महेश लाल निवासी जिला गौतम बुद्व नगर होना पाया गया। जो अल्मोडा से गिरफ्तार किया गया । जो वर्तमान में न्यायायिक हिरासत में है। बीते रोज पुलिस ने गिरोह के अन्य सात सदस्यो को नोयडा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक सिह, धर्मेन्द्र कुमार, मोहित, आनन्द पाण्डे, दीपक कुमार, सुधीर गुप्ता व अक्षय कुमार गुप्ता है। आरोपियों से पुलिस ने 17 हजार की नगदी, कई फोन व ठगी में शामिल अन्य सामान भी बरामद किया है।