पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के थल मुनस्यारी सड़क बीर्थी फांल के पास दौली गाड़ में पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद हालांकि बीआरओ ने नदी में वैकल्पिक सड़क तो बना दिया लेकिन छोटे वाहनों के लिए इस वैकल्पिक सड़क से जाना एक मुसीबत से कम नहीं हो रहा है।
मुनस्यारी पर्यटन स्थल होने रोज यहा से हज़ारों की संख्या में वाहन सैकड़ों की संख्या में पर्यटन आते हैं। ऐसे में बीआरओ द्वारा वैकल्पिक सड़क मुसीबत बनी हुई है। वही बीआरओ द्वारा पुल निर्माण कार्य जारी है। लगातार बारिश से जनपद पिथौरागढ़ में एक बॉर्डर सड़क रामगंगा कूटी मुनस्यारी सहीद 15 ग्रामीण सड़कें बंदे हैं।