बिस्सू मेले के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणायें

स्थानीय परंपरा के अनुसार त्यूनी तहसील के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुल्हाड़ में महासू देवता मन्दिर की तीसरी वर्षगांठ बिस्सू मेले के अवसर पर  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और विधायक मुन्ना सिंह चौहान का स्वागत किया गया।

Trivendra Singh Rawat at BISSU MELA Mahasu Devta Mandir
श्री महासू देवता मन्दिर की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट एवं विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान के साथ पूजा अर्चना करते मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि कण्डमान क्षेत्र के बुल्हाड़, काण्डोई भरण, मशक तथा भद्रोली पटवारी क्षेत्र के आंशिक भाग के 29 ग्रामों को त्यूनी तहसील से हटाकर चकराता तहसील में मिलाने की शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। इससे इन गांवों के लोगों को तहसील संबंधी कार्यों के लिए अधिक दूर नहीं जाना पड़ेगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नैनसिंह रावत रा.उ.मा. विद्यालय बुल्हाड़ को इण्टर कॉलेज में उच्चीकृत करने हेतु परीक्षण करके विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी।

क्षेत्र के प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ने का सर्वे किया जायेगा तथा स्वच्छ भारत, हर परिवार के पास एक छत, विद्युतीकरण तथा स्वच्छ पेयजल का लक्ष्य पूरा करने पर कार्य किया जायेगा।

उत्तराखण्ड में परिवार के हर सदस्य को रोजगार मिले, इसके लिए उत्तराखण्ड सरकार ने रोजगार सृजन व कौशल विकास का अलग मंत्रालय बनाने का निर्णय लिया है।

केन्द्र सरकार की सस्ती जेनेरिक दवाई की उपलब्धता वाली नीति को प्रदेश में भी लागू किया जायेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here