देहरादून – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSSC भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने अब तक सरकारी स्कूल के अध्यापक को गिरफ्तार किया है। मामले में यह 17वीं गिरफ्तारी है।

नकल माफिया गैंग का महत्वपूर्ण पर्दाफाश करते हुए एसटीएफ ने तनुज शर्मा निवासी रायपुर चौक को गिरफ्तार किया है। जो वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज नेटवाड़ में टीचर के रूप में नियुक्ति है। बता दें कि उत्तरकाशी के एक ही क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि समेत 80 से ज्यादा लोग इस भर्ती में चयनित हुए हैं। इस संबंध में यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब तक 17 गिरफ्तार हो चुके है। उत्तराखंड नकल माफियाओं के तार जुड़े उत्तर प्रदेश के शातिर लोगों से, अंतरराज्जीय नकल माफिया गड़जोड़ का खुलासा जल्दी। एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में किया नकल माफिया गैंग की अहम कड़ी को गिरफ्तार। सरकारी नौकरियों के सौदागर कहे जाने वाले मास्टरमाइंड के मुख्य कर्ताधर्ता की लंबी पूछताछ और पुख्ता अहम साक्ष्य पर किया गया गिरफ्तार।





