देहरादून – सत्र के तीसरे दिन खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने प्रदेश के युवाओं का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।
आपको बता दें कि प्रदेश के युवाओं को प्रदेश की निजी संस्थाओं में नौकरी के लिए 70 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने को लेकर विधायक उमेश कुमार द्वारा प्रश्न लगाया गया था।
सदन में पहली बार ऐसा हुआ कि सत्र के दौरान सरकार ने इसपर विचार करने की सहमति दे दी है इससे पूर्व युवाओं के इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर नेताओं द्वारा सिर्फ बयानबाजी ही की जाती थी।
आपको बता दें कि प्रदेश में कई निजी कंपनियां और संस्थाएं हैं जहां प्रदेश के युवाओं को अच्छा खासा रोजगार मिल सकता है लेकिन अभी तक इन संस्थाओं में मनमर्जी से बाहर के लोगो को रोजगार दिया जाता है लेकिन अब विधायक उमेश कुमार द्वारा इसमें बड़ी पहल की गई है जिससे निश्चित रूप से आने वाले समय में प्रदेश के युवाओं को फायदा मिलेगा।