बॉलीवुड में इन दिनों एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और ‘बाहुबली’ फेम प्रभास के ही चर्चे चल रहे है. वही ख़बरों की माने तो दोनों हैदराबाद में फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. आजकल प्रभास अपनी को-स्टार की अच्छे से खातिरदारी करते नज़र आए है. प्रभास ने श्रद्धा कपूर और पूरी टीम के लिए खास हैदराबादी खाने का इंतजाम किया.
इस लजीज खाने की तस्वीर एक फैन क्लब पर शेयर की गई है. ये फोटो प्रभास के लंच बॉक्स की है. हैदराबादी लजीज खाने को देखकर किसी के मुंह में भी पानी आ सकता है. साथ फैन क्लब की ओर से इस पिक्चर के साथ फिल्म ‘साहो’ के सेट से कुछ और तस्वीरें भी शेयर की गई हैं.
खाने की तस्वीर देख कर लग रहा है कि श्रद्धा के लिए प्रभास के साथ काफी फायदेमंद हो रहा है और श्रद्धा भी प्रभास के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हैं. पहले इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी के भी होने की चर्चा थी. बाद में कंफर्म हुआ कि ‘साहो’ में प्रभास और श्रद्धा कपूर की जोड़ी होगी. दोनों के फैन्स इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
तेलुगु डायरेक्टर सुजीत की इस फिल्म में प्रभास को अब तक के सबसे अलग रोल में देखा जाएगा. खुद प्रभास का कहना है कि एक्शन के मामले में ‘साहो’, ‘बाहुबली’ से भी आगे होगी.