बालो को काला करने के घरेलु उपाय|
- चाय के पानी को बालों में लगाकर 1 घंटे बाद बिना शैम्पू का प्रयोग किये हुये पानी से धो लें।
- नारियल, आँवला या बादाम तेल को गर्म करके जड़ों की मालिश करने से बाल काले बने रहते हैं।
- मेहंदी और आँवला के चूर्ण को चाय के पानी में मिलाकर रात भर रखें अगली सुबह ब्राह्मी पाउडर, भृगराज पाउडर, 1 अंडे, दही और कुछ नींबू का रस मिलायें। इस पैक को पूरे सर में लगाकर बालों की जड़ों में मालिश करें और आधा घंटे बाद धो लें। यह बालों को घना, मोटा, काला और चमकदार बनाता है।
- आराम से और सही तरीके से कंघी करें।
- लम्बे बाल पाने के लिए बालों को कटवाने की जगह ट्रिम करवाएं।
- गाय का शुद्ध घी बालों की सफेदी को दूर करता है जिसकी प्राचीन आयुर्वेद चिकित्सा द्वारा भी सिफारिश की गई है।
- एक बड़े बर्तन में काली चाय डालें और ठंडी होने के बाद बालों को भिगोयें और 15 मिनिट बाद धो लें। इस प्रक्रिया को हर रोज तब तक दोहरायें जब तक इन पर गहरा काला रंग न दिखने लग जाये।