बालों को यूं बनाए मजबूत और खूबसूरत!

नई दिल्ली: फैशन के मामले में आजकल महिलाएं अपने बालों के साथ नए प्रयोग कर रही हैं, बालों को रंगने, ब्लीच करने और स्टाइल करने से बाल ड्राई और दोमुंहे हो सकते हैं, इसलिए ऐसी समस्याओं से बचने के लिए शहद, एग मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. बालों को खूबसूरत बनाए रखने के संबंध में ‘एडवांस्ड हेयर स्टूडियो’ के हेयर एक्‍सपर्ट ने ये सुझाव दिए हैं :

  • अंडा फैटी (कार्बोक्जिलिक) एसिड का मुख्‍य स्रोत होता है और यह प्रोटीन से भरपूर भी होता है. बालों पर अंडा युक्त पैक या मास्क लगाने से बालों की जड़ों को पोषण मिलता है और वे मजबूत होते हैं. अंडा कंडीशनर का भी काम करता है और बालों की ड्राईनेस को दूर कर दो मुंहे बालों से छुटकारा दिलाता है.
  • अगर दो मुंहे बालों से आसानी से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो फिर बालों के अंतिम सिरों पर शहद और दही का मिश्रण लगाएं.
  • बालों को धोते समय कंडीशनर लगाने के बाद चौड़े दांतों वाले कंघी से बाल सुलझाएं, इससे बाल सूखने के बाद कंघी करने पर कम टूटेंगे.
  • बालों को रंगने से, हाईलाइट करने के लिए ब्लीच या स्पार्कल लगाने से और बालों को स्ट्रेट या घुंघराले स्टाइल देने से बाल कमजोर और दो मुंहे हो जाते हैं. ऐसे में बालों पर सीमित मात्रा में ही स्टाइल करें और स्टाइल करने के कम से कम 48 घंटों तक बाल धोने से बचें क्योंकि इस दौरान में बाल टूटने और दो मुंहे होने की ज्यादा संभावना होती है.
  • दो मुंहे बालों से बचने का सबसे अच्छा उपाय बालों को नियमित रूप से कटवाना है. इसलिए अपने बालों को नियमित रूप से कटवाते रहें. ज्यादा गर्म पानी से भी बालों को नहीं धोएं क्योंकि इससे भी बालों के टूटने की संभावना बढ़ जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here