बाबा केदार के दर्शन को पहुंचे राष्ट्रपति

0
979

28_09_2016-28kedarnathpresidetn

 

देहरादून: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बुधवारआज सुबह केदारनाथ में भोले बाबा के दर्शन को पहुंच गए। यहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए। वह पुरोहितों, वेदपाठियों के साथ मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं।
सुबह करीब साढ़े सात बजे देहरादून के जीटीसी हेलीपेड से उनके हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। राष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री हरीश रावत और राज्यपाल केके पाल भी गए हैं।
केदारनाथ पहुंचने पर मंदिर के पीछे बने हेलीपैड पर मंदिर समिति की ओर से 11 ब्रह्मकमल देकर राष्ट्रपति का स्वागत किया गया। वहीँ महामहिम के केदारनाथ दर्शन के लिए आज मौसम भी अनुकूल रहा केदारपुरी में चटख धूप खिली हुई है।

हेलीपैड से एटीवी वाहन के जरिये वह केदारनाथ मंदिर में भोले बाबा के दर्शन को गए। वह यहां पूजा पाठ कर रहे हैं। केदारपुरी में वह करीब एक घंटा बिताएंगे।
तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर राष्ट्रपति मंगलवार को देहरादून पहुंचे थे। उन्होंने ‘द प्रेसीडेंट बॉडीगार्ड स्टेट’ में नए कलेवर में निखरे ‘आशियाना’ भवन का उद्घाटन करने के साथ ही ‘नवोन्मेषी तकनीक प्रदर्शन परियोजना’ का शिलान्यास भी किया।
रात को राष्ट्रपति राजभवन में आयोजित भोज में शिरकत की। उत्तराखंड में राष्ट्रपति प्रवास के दौरान आशियाना में ही रहेंगे। वह गुरुवार को हरिद्वार में गंगा आरती में भाग लेने जायेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here