हरिद्वार – हरिद्वार के बहादराबाद में गंग नहर मैं बहादराबाद क्षेत्र के आसपास में निवास करने वाले युवा गर्मी से निजात पाने के लिए गंग नहर का रुख कर रहे हैं। जिसके साथ साथ यह युवा गंग नहर पर बने पुल से मौत की छलांग लगा रहे हैं और पुलिस प्रशासन मुख दर्शक बना हुआ है।
आपको बता दें कि क्षेत्र में पहले भी कहीं ऐसे हाथ से घटित हो चुके हैं, जिसमें कई युवा गंग नहर में डूबने के कारण अपनी जान गवा चुके हैं। गर्मी के आते ही इस स्थान पर युवाओं पर भारी जमावड़ा अक्सर देखने को मिलता है। जिसमें 10 वर्ष से 18 वर्ष तक के युवा गंग नहर में पुल से छलांग लगाते हुए नजर आते रहते हैं। इन सब पर पुलिस प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और ना ही किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध इन मौत की छलांग पर अभी तक लगाया गया है। गर्मी से निजात पाने के लिए पहुंचने वाले युवा मौत की परवाह किए बिना गंग नहर में छलांग लगाते अक्सर देखे जा सकते हैं। जो बेखौफ होकर गंग नहर में कई दफा मस्ती करते करते दुर्घटनाओं का भी शिकार हो जाते हैं। उसके बावजूद इन सब पर आज तक अंकुश नहीं लग सका है।