यूपी में अपराध चरम पर है। हर दिन एक नई घटना लोगों को हिला दे रही है। अब उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन बहनों का रेप के बाद हत्या की दिल दहलाने वाली वारदात सामने आयी है। पुलिस ने तीनों बहनों के शव अलग अलग जगह से बरामद किए है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि तीनों बहनें शुक्रवार को दोपहर 12 बजे शौच के लिए गई थीं। लेकिन फिर वापस नहीं लौटीं. घरवालों ने तलाशना शुरू किया तो उनकी कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद परिवार वालो ने मीरगंज थाने में गुमशुदगी की शिकायत दी. इसके बाद पुलिस की खोजबीन में तीनों लड़कियों के शव एक-एक कर मिलने शुरू हुए।
इनमें से एक लड़की का शव बनेही गांव के पास मिला। दूसरा शव भाखड़ा नदी पर गुला के पास मिला जबकि तीसरा शव NH24 पर भाखड़ा नदी के किनारे मिला। जो तीन लड़कियां वारदात का शिकार हुई हैं उनमें से एक की उम्र 13 साल है. दूसरी की 14 और तीसरी की 15 साल।
सनसनीखेज वारदात के बाद मौके पर बीजेपी के आंवला से सांसद धर्मेंद्र कश्यप भी पहुंचे। फ़िलहाल तीनों हत्याओं से एक बात साफ हो हई है कि गांव में बदमाशो में पुलिस का कोई ख़ौफ़ नहीं रह गया है।