बरेली में जली मिलीं 500-1000 के नोटों से भरी बोरियां …

burnt-currency-notes-bareilly_650x400_71478698530
बरेली: 500 और 1000 रूपए के नोटों पर अंकुश के बाद काला धन रखने वालों की आफत आ गई है। आलम ये है कि लोगों को जमा काला धन जलाना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला यूपी के बरेली शहर से सामने आया है।

काले धन पर अंकुश लगाने की सरकार की नोटबंदी की घोषणा के बाद यहां 500-1000 के नोटों से भरी बोरियां जली मिलीं. सूत्रों के मुताबिक शहर के सीबी गंज इलाके में पारसा खेड़ा रोड पर  नोटों से भरी इन बोरियों को एक कंपनी के कर्मचारियों ने यहां लाकर जला दिया.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि इन नोटों को फाड़कर जलाया गया. पुलिस ने इन जले हुए नोटों को जब्‍त कर लिया है और आरबीआई अधिकारियों को घटना के संबंध में जानकारी दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here