बद्री-केदारनाथ धामों के कपाट बंद होने की तिथियों की घोषणा,अक्टूबर में केदारनाथ और नवम्बर में होने बाबा बद्रीनाथ के कपाट बंद!

0
1055

बड़ी खबर  : चार धामो में से भगवान केदारनाथ और भगवान बद्रीनाथ के कपाट बंद होने की तारिखों का ऐलान हो गया हैं। जिसमें सबसे पहले भगवान केदारनाथ जी के कपाट बंद होगें। उसके बाद भगवान बद्रीनाथ जी के कपाट बंद किये जायेगें। भगवान केदारनाथ के कपाट 21 अक्टूबर को सुबह आठ बजे को बंद होगें। वहीं भगवान बद्रीनाथ जी के 19 नवंबर को शाम सात बजकर 28 मिनट पर बंद किये जायेगें।

विजय दशमी यानि कल के दिन घोषित तिथियों में भगवान केदारनाथ जी के लिए 21 अक्टूबर वृष लग्न में होंगे कपाट बंद करने की घोषणा की गयी। इसके बाद शीतकाल के लिए भगवान केदारनाथ जी की पूजा-अर्चना ओंकारेश्वर मंदिर में होगी। यही बाबा केदारनाथ का शीतकालीन गद्दी स्थल हैं।  अगले 6 महीने तक ओंकारेश्वर मंदिर में ही बाबा केदारनाथ के दर्शन होंगे। भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बन्द होंगे। वहीं बद्रीनाथ धाम भगवान बद्रीनाथ जी के कपाट बंदी की तारिखों का ऐलान करते हुए 19 नवंबर को कपाट बंद कर दिये जायेगें। इस दौरान शीतकाल के लिए भगवान बद्रीनाथ की डोली जोशीमठ में रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here