मोदी सरकार ने नए साल की पूर्व संध्या पर बड़ा तोहफा दिया है. गरीब, निम्न मध्यम वर्ग, और मध्यम वर्ग के लोग घर खरीद सकें इसको लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने आज क्या ऐलान किए?
1- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों में गरीब, निम्न मध्यम वर्ग, और मध्यम वर्ग को नए घर देने के लिए दो नई स्कीमें बनाई गई हैं. 2017 में घर बनाने के लिए 9 लाख रुपये तक के कर्ज में 4% की छूट और 12 लाख तक के कर्ज में 3% की छूट दी जाएगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब गांवों में बनने वालें घरों की संख्या में 33 फीसदी इजाफा किया गया है
2- पिछले साल की तुलना में इस वर्ष रबी की बुवाई 6 प्रतिशत ज्यादा हुई है. फर्टिलाइजर भी 9 प्रतिशत ज्यादा उठाया गया है. डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव सेंट्रल बैंक और प्राइमरी सोसायटी से जिन किसानों ने खरीफ और रबी की बुवाई के लिए कर्ज लिया था. उस कर्ज के 60 दिन का ब्याज सरकार वहन करेगी और किसानों के खातों में ट्रांसफर करेगी.
3- अगले तीन महीने में 3 करोड़ किसान क्रेडिट कार्डों को RUPAY कार्ड में बदला जाएगा.
4- अब तक एक करोड़ तक के लोन को कवर किया जाता था. अब दो करोड़ तक का लोन की क्रेडिट गारंटी सरकार लेगी.
5- गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार ने देशव्यापी स्कीम शुरू की है. गर्भवती महिलाओं के लिए 650 से ज्यादा जिलों के अस्पताल में पंजीकरण, डिलिवरी, टीकाकरण के लिए 6000 रुपये की मदद करेगी. सहायता राशि सीधे गर्भवती महिलाओं के खातों में दी जाएगी.
6- सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी महत्वपूर्ण ऐलान किया. 7.5 लाख रुपए तक की राशि पर 10 साल तक के लिए सालाना 8 प्रतिशत की ब्याज दर सुरक्षित की जाएगी.
7- देश में डिजिटल लेन-देन को लेकर काफी सकरात्मक माहौल दिख रहा है डिजीटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ‘भीम एप’ लॉन्च किया है. मैं देश के युवाओं से, व्यापारी वर्ग से, किसानों से आग्रह कहता हूं कि BHIM एप से ज्यादा से ज्यादा जुड़ें