बंठिडा में गरजे मोदी कहा सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हड़कंप

narendra-modi_650x400_61480058229

पंजाब के बठिंडा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली है। इस दौरान मोदी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप है. भारत से लड़कर पाकिस्तान खुद को तबाह कर रहा है. हमने उन्हें अपने सशस्त्र बलों की ताकत का अहसास करा दिया है.

पंजाब और अन्य राज्यों के किसानों को उनके देय पानी की एक-एक बूंद दिलाने के लिए हमने सिंधु जल समझौते पर एक कार्य बल गठित किया है. उन्होंने साथ ही कहा कि सिंधु नदी का पानी हिन्दुस्तान का है. यह पानी पंजाब के किसानों के हक में इस्तेमाल होगा. नोटबंदी पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि कालेधन ने मध्यवर्गीय लोगों को लूटा है। उन्होंने कहा कि  मुझे गरीबों और मध्यम वर्ग का शोषण बंद करना है. कालेधन वालों को फिर उठने नहीं देना है तो ऑनलाइन लेन-देन करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here