

देहरादून:- वन विभाग में दरोगा की सीधी भर्ती से नाराज करीब तीन हजार फारेस्ट गार्ड बीते कुछ दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं. फायर सीजन में फारेस्ट गार्ड के हड़ताल पर होने के चलते वन महकमें की परेशानी बढ़ गई है. हड़ताल से फायर सीजन के साथ ही जंगलो की सुरक्षा पर भी असर पड़ रहा है, हड़ताल का विभाग पर सीधा असर दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फारेस्ट गार्ड के हड़ताल पर सरकार की स्थिति साफ़ करते हुआ कहा कि इस वक्त जंगलो में आग का सीजन है और इस वक्त अगर फारेस्ट गार्ड गड़बड़ करेंगे तो सरकार इसे जरा भी टालरेट नहीं करेगी, यह अनुशासनहीनता है इसलिए हम उनके खिलाफ कार्यवाही करेंगे.