प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यरात्रि में जीएसटी रोल आउट से पहले संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्र को संबोधित किया।
हम आपको प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के 5 शीर्ष बाते बता रहे है जो उन्होंने अपने भाषण के दौरान कही :
- आज, जीएसटी परिषद की अपनी 18 वीं बैठक थी यह एक संयोग है कि भगवद् गीता के भी 18 अध्याय हैं।
- कल्पना कीजिए कि आज भारत कैसा दिख रहा होता अगर सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के सभी राज्यों को एकजुट नहीं किया था। ठीक इसी तरह, जीएसटी आज भारत के सभी बाजारों को एकजुट कर रहा है।
- अल्बर्ट आइंस्टीन ने एक बार कहा था कि अगर कोई एक चीज है जिसे समझना सबसे मुश्किल है, तो वह आयकर है मई सोचता हूँ अगर उन्होंने अब भारत की टैक्स प्रणाली देखी होती तो अब वह क्या कहते ।
- कानून कह सकता है कि जीएसटी माल और सेवा कर है, लेकिन वास्तव में यह अच्छा और सरल कर है, आर्थिक सुधार से ज्यादा, यह एक सामाजिक सुधार है।
- कभी-कभी जब हम नई चीजें करते हैं तब चिंताएं होती हैं। जो लोग अनावश्यक चिंताओं को बढ़ाते हैं, मैं उनसे अनुरोध करता हूँ कि वे ऐसा न करे ।