हरिद्वार/रुड़की – प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना वायरस पैर पसारता हुआ दिखाई दे रहा है। कोरोना की चौथी लहर आने की संभावनाएं भी जताई जा रही है।
इसी क्रम में उप जिला चिकित्सालय रुड़की के सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल ने कहा है कि जिस प्रकार से कोविड की तीसरी और चौथी लहर आने का अंदेशा लगाया जा रहा है और कुछ लोग पॉजिटिव भी निकल रहे हैं। वहीं हरिद्वार जेल से भी कुछ कैदी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। प्रदेश सरकार के द्वारा दोबारा से कोविड की गाइडलाइन जारी कर दी गई है। सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन करें।
वहीं उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा भी कोरोना को लेकर पूरी तरह से तैयारी है। मेला हॉस्पिटल हमारा चिन्हित है यदि कोई मरीज आता है तो पहले तो होम आइसोलेशन किया जाएगा और यदि आवश्यकता पड़ी तो उसको हम जिला चिकित्सालय में भर्ती करा देंगे। वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन हमारे हाथ में एक कारगर हथियार है और मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि जो हिंदुस्तान में वैक्सीन लगी है। उससे हम तीसरी और चौथी लहर से बहुत हल्के तौर से निकल रहे हैं।