प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा धरना, पिया जूस

0
955

देहराूदन। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोरी माफी में सुरक्षा कार्यों के लिए त्वरित समाधान के तहत 40 लाख रुपए की लागत से बाढ़ सुरक्षा कार्य का आज क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी ने शुभारंभ किया’ साथ ही विगत कई दिनों से देवभूमि संघर्ष मोर्चा के तहत बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों का भी श्री अग्रवाल जी ने जूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी ने कहा है कि श्यामपुर न्याय पंचायत के अंतर्गत गोरी माफी, प्रतीक नगर, रायवाला खदरी खड़क माफी, ठाकुरपुर, साहब नगर,चक जोगीवाला, भटोवाला, हरिपुर कला, वीरपुर एवं नेपाली फार्म में बाढ़ सुरक्षा के लिए व्यापक स्तर पर कार्य योजना तैयार की गई है । श्री अग्रवाल ने कहा है कि त्वरित समाधान योजना के तहत 40 लाख रुपए की लागत से सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जा रहा है । जबकि दीर्घकालीन समाधान के तहत 37 करोड रुपए की लागत से गोरी माफी से लेकर गंगालहरी तक सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाएगा।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि इसके अलावा जाखन एवं सॉन्ग नदी के संगम के किनारों को सुरक्षित करने के लिए 35 करोड रुपए की दीर्घकालिक समाधान के लिए योजना बनाई गई है जो स्वीकृति के लिए नीति आयोग भारत सरकार को भेजी गई है। श्री अग्रवाल ने गोरी माफी के अंतर्गत बाढ़ के कारण जो मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है उस मोटर मार्ग की मरम्मत के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया ।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान संजय पोखरियाल, मेहरबान सिंह रावत , रोहित नौटियाल , महिपाल सिंह रांगड़ , धनीराम जोशी , नत्थी सिंह कंडियाल , गौणा सिंह कंडारी ,श्रीमती सुंदरा जोशी ,कमला नौटियाल निर्मला नौटियाल विमला पवार ,कमल सिंह रावत ,सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डी. के सिंह एसडीओ (सिंचाई) एस. के ममगाई , भगवती प्रसाद सेमवाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here