मंगलवार को नेपाली कांग्रेस (एनसी)-सीपीएन मओवादी गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री पद के लिए प्रचंड के नाम का प्रस्ताव एनसी के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने लाया। मओवादी नेता कृष्ण बहादुर महरा ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया। संसद की गणित को देखते हुए और मओवादियो के प्रचंड के साथ आने के बाद मओवादी प्रमुख का नेपाल का 39वां प्रधानमंत्री बनना तय है। संसद में प्रचंड प्रधानमंत्री के पद के लिए अकेले प्रत्याशी है, लेकिन इसके बावजूद उनके पक्ष और विपक्ष में मतदान होगा। इससे पहले 2008 से 2009 के बीच प्रचंड नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके है।
मओवादी प्रमुख प्रचंड भारत विरोधी रुख के लिए जाने जाते है। उनकी चीन से ज्यादा करीबी मानी जाती है। उन्होंने चीन को आश्वासन दिया है की पुराणी सरकार के दौरान किए गए समझौतों को नयी सरकार के दौरान भी जारी रखा जाएगा।