पौड़ी – महन्त इंद्रेश अस्पताल देहरादून की ओर से पीपीपी मोड के तहत संचालित किए जा रहे जिला अस्पताल को अब पूर्व की भांति संचालित करने की मांग बढ़ती जा रही है।
जिला अस्पताल पौड़ी में आय दिन शिकायतें प्राप्त हो रही है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों से अभद्र व्यवहार करने के साथ ही बेहतर उपचार मुहैया नहीं हो रहा है। जिसके विरोध में शहर के युवाओं द्वारा डीएम पौड़ी को ज्ञापन तक सौंपा गया है।
शहर के युवा नितिन रावत ने बताया कि जिला अस्पताल पौड़ी में 108 सेवाएं संचालित हो रही है, अधिकतर की हालत खराब है ऐसे में मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए उन्हें आंदोलन करना पड़ा तो उसके लिए वह बाध्य होंगे।
वही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि पूर्व सरकार में इसका अनुबंध किया गया था। इस विषय पर विचार किया जाएगा जो भी सही होगा उस पर निर्णय लिया जाएगा।