पौड़ी जिलाधिकारी ने हर घर तिरंगा अभियान और ओबीसी सत्यापन को लेकर की बैठक।

पौड़ी – जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने एनआईसी कक्ष में हर घर तिरंगा अभियान तथा ओबीसी सत्यापन के सम्बंध में बैठक ली। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों से हर घर तिरंगा वितरण की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त को जिन प्रतिनिधियों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा उन्हें उसकी जानकारी समय पर दें तथा समस्त अमृत सरोवर स्थलों में 11:00 बजे से ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को अमृत सरोवर में उपस्थित होने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ओबीसी सत्यापन की जानकारी खंड विकास अधिकारी से ली तथा 15 अगस्त तक शत प्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओबीसी सत्यापन में तेजी लाना सुनिश्चित करें। ओबीसी सत्यापन में विकासखंड एकेश्वर, कल्जीखाल, यमकेश्वर, पौड़ी तथा पाबौ कि कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने निर्देशित किया कि 15 अगस्त तक पूर्ण सत्यापन कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सुपरवाइजरों को प्रस्तुत हुए प्रपत्र की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। जनपद में कुल 1173 ग्राम पंचायतों में 8245 ग्राम वालों का ओबीसी सत्यापन किया जाना है जिसमें कुल 1465 ओबीसी सत्यापन पूर्ण हो गया है। इसके अलावा उन्होंने पहचान पत्र को आधार से लिंक करने हेतु विकासखंड अधिकारियों से अभी तक हुए कार्यों की जानकारी ली।

उन्होंने खंडविकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों को पहचान पत्र को आधार से लिंक कराने की जानकारी दें तथा बीएलओ व ग्राम प्रधान समन्वय स्थापित कर घर-घर जाकर समस्त मतदाताओं के पहचान पत्र आधार से जोड़े। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के अवसर पर वहां उपस्थित समस्त लोगों का पहचान पत्र को आधार से जोड़े। साथ ही उन्होंने खंड विकास अधिकारी को कर्मचारियों के माध्यम से भी जिम्मेदारी देने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here