देहरादून – खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर के मौजूद विधायक उमेश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चैंपियन ने कहा कि निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा से उनको जान का खतरा है।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि उमेश शर्मा ने खानपुर की जनता को गुमराह करते हुए खानपुर से जीत हासिल की है। क्योंकि इन्होंने पहले भी कई बार अपने ऊपर खुद हमला करवा कर अपनी सुरक्षा बढ़वाई थी और अब फिर अपनी सुरक्षा बड़वा रहे हैं। उनकी मांग है कि विधायक को सिर्फ दो गनर मिलते हैं वहीं सुरक्षा उनको मिलनी चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने उमेश शर्मा से अपने और अपने परिवार को जान माल का नुकसान बताते हुए अपनी सुरक्षा बढ़ाने की सरकार से मांग की है।