हरिद्वार/लक्सर – लक्सर क्षेत्र के पथरी थाने के फुलगढ़ गांव में हुई शराब कांड के बाद मामला राजनीतिक रूप लेता नजर आने लगा है। आज चकराता विधायक व पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह आज फूलगढ़ गांव में पहुंचे।
शिवनगर ग्राम पंचायत में पड़ने वाले चारों गांव फूलगढ़, शिवगढ़, दुर्गागढ़ व गोविंदगढ़ में शराब के सेवन से मरने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
प्रीतम सिंह ने कहा कि मुझे लगा था इस मामले में सरकार बेहद संवेदनशील होगी। लेकिन जब मै यहां पहुंचा तो मुझे पता चला इस सरकार इस मामले में बिल्कुल संवेदनशील नहीं।
प्रीतम सिंह ने कहा इन 4 गांव में जिस तरह जहरीली शराब परोसी गई है और उससे 11 लोगों की अकाल मृत्यु हुई है। इस पर सरकार को बेहद संवेदनशील होना चाहिए था।
जिस तरह हरिद्वार जिलाधिकारी का बयान आया है कि मृतकों में से किसी की भी मौत शराब पीने से नहीं हुई है। उससे लगता है कि इतनी बड़ी घटना के प्रति सरकार संवेदनशील नही है।
जब मे यहां आया तो मुझे लोगों ने बताया कि अब तो यहां चुनाव चल रहे हैं। लेकिन जब चुनाव नहीं होता तब भी यहां कच्ची शराब बड़े पैमाने पर बनती है और उसे शराब माफिया खुलेआम बेचने का काम करते है।
प्रीतम सिंह ने कहा कि यह सब पुलिस की सरपरस्ती में चल रहा है। मै सरकार से आग्रह करूंगा कि मृतकों के परिजनों को उचित मदद दी जाए।साथ ही गंभीर हालत में इलाज करा रहे। लोगों को बेहतर इलाज दिया जाए व उनके इलाज का खर्चा सरकार वहन करें। जिससे वह जल्दी ठीक होकर अपने घर वापस लौट सकें।