देहरादून – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में नया अध्यक्ष पूर्व आईपीएस जीएस मार्तोलिया ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
उन्होंने कहा है कि आयोग की छवि सुधारने पर जोर दिया जाएगा। मार्तोलिया ने कहा कि वर्तमान में आयोग को लेकर उत्तराखंड के युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उनका विश्वास लौट आना है।
व्यवस्था में सुधार मजबूत सिस्टम तैयार किया जाएगा। जिससे भविष्य में पेपर लीक जैसी घटना ना हो। कहा कि जो परीक्षाएं किसी न किसी वजह से अटक गई हैं उनका जल्द ही समाधान किया जाएगा।




