पूरा देश दिवाली के जश्न में मग्न, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी दी शुभकामनाएं..

0
812

diwali-mandir-2-580x395

नई दिल्ली: दीवाली के पावन अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा, “दीवाली एक बेहतर कल के लिए आशा और आकांक्षाओं का त्योहार है. यह धर्म की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. राष्ट्रपति ने कामना की इस वर्ष दीपक के प्रकाश में अज्ञानता और दुख का अंधेरा दूर हो तथा आशा और समृद्धि के साथ हमारे जीवन में उजाला हो”

दीवाली के अवसर पर पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया,-
‘दीपावली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’

इस खास अवसर पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा, “मैं प्रकाश का पर्व दीवाली के शुभ अवसर पर अपने देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं”

उन्होंने कहा, “पारंपरिक जोश और उत्साह के साथ मनाया जाने वाला यह पर्व दिवाली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और भगवान राम के महान और सदाचारी जीवन में हमारे विश्वास की पुष्टि करता है”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here