पुलिस भर्ती में नाकाम शख्स ने ही फैलाया था ‘मिशन महाव्रत’ संदेश, गिरफ़्तारी के बाद गया जेल!

सोशल मीडिया पर ‘मिशन महाव्रत’ का प्रचार-प्रसार करने के आरोप में राकेश तोमर नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राज्यभर में छह जनवरी को ‘मिशन महाव्रत’ की चेतावनी के चलते पूरे प्रदेश में खुफिया विभाग को अलर्ट कर दिया गया था।

पुलिस कर्मियों की वेतन सम्बंधित एवं अन्य मांगों को लेकर विभिन्न WhatsApp ग्रुप में दिनांक 6 जनवरी को मिशन महाव्रत आयोजित किए जाने के संदेश प्रचारित होने के उपरांत एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार के निर्देशन में ऐसे संदेश प्रचारित-प्रसारित करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित करने के लिए विभिन्न टीमो का गठन किया गया था।

राकेश तोमर कालसी देहरादून का निवासी है। वर्ष 2015 में वेतन विसंगति आदि मांगों को लेकर पुलिस कर्मियों द्वारा सोशल मीडिया पर चलाए गए मिशन आक्रोश को लेकर राकेश कुमार द्वारा सक्रिय भूमिका निभाये जाने के कारण थाना विकास नगर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। वर्ष2015 में भी अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध रोड जाम और बलवे का मुकदमा थाना कालसी में दर्ज हुआ था। अभियुक्त द्वारा जनता के लोगो व अनुशशित बल में भ्रामक दुष्प्रचार व मीडिया में गलत संदेश व खबरों को फैला कर शांति भंग का प्रयास किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे जुडिशल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। ज्ञात हुआ है कि 2009 से यह पुलिस में भर्ती हेतु प्रयासरत था और भर्ती नही हो पाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here