हरिद्वार- ज्वालापुर पुलिस ने हाई प्रोफाइल जुआरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक होटल से 6 पेशेवर जुआरियों को लाखों की नगदी सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जुआरियों में चार हरिद्वार और दो पंजाब के लोग शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के एक होटल में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये होटल में छापा मारकर छह लोगों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से ढाई लाख, दो सौ रूपये की नगदी व ताश की गड्डियां बरामद की। इस पर सबको कोतवाली लाया गया। जहाँ पूछताछ में उन्होने अपना नाम अमन उर्फ कशिश पुत्र जीवन कुमार, मनमोहन निवासी लुधियाना, सुमित निवासी ज्वालापुर, भास्कर निवासी ज्वालापुर, अशोक निवासी बीएचईएल व नरेश निवासी कनखल बताया। पुलिस ने सभी लोगों को जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है।