पुलिस ने शराब तस्कर गिरोह को किया गिरफ्तार, 5 लाख की 200 पेटी शराब बरामद…..

0
7275

देहरादून- हरियाणा सरकार की पट्टिका वाहन पर लगाकर शराब तस्करी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने आज भंडाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भारी मात्रा में शराब भी बरामद हुई है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती के आदेश पर आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत थाना प्रेम नगर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर नजर रखते हुए क्षेत्र में सूचना संकलन की गई तो पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के कुछ शराब तस्कर देहरादून एवं पहाड़ी क्षेत्रों में हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब को सस्ते दामों पर लाकर यहां पर महंगे दामों में बेच रहे हैं। इस पर पुलिस टीम द्वारा विगत कई दिनों से सूचनाएं संकलित की जा रही थी। बीती रात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की हरियाणा से एक ट्रक में शराब आ रही है, जिसके आगे पीछे भी दो गाड़ियां स्कॉर्पियो एवं स्विफ्ट चल रही हैं, जिनमे शराब लाई जा रही है। इन गाड़ियों में से एक पर हरियाणा सरकार की पट्टिका लगी हुई है। सूचना पर प्रेम नगर पुलिस द्वारा सुद्धोवाला चैक पर टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रेम नगर पुलिस द्वारा एक टीम को सुद्धोवाला चैक से करीब 100 मीटर पहले सहसपुर की ओर बैरियर लगाकर सादे वस्त्रों में तथा दूसरी टीम को नंदा की चैकी पर चेकिंग हेतु नियुक्त की गई ताकि किसी भी गाड़ी को भागने का मौका ना मिल सके। पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ’कुल 8 व्यक्तियों को ट्रक एक स्कार्पियो वाहन व एक स्विफ्ट डिजायर वाहन’ को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई। जिनके कब्जे से ’कुल 200 पेटी हरियाणा ब्रांड अंग्रेजी शराब’ बरामद हुई। शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों द्वारा अपने वाहन में उत्तराखंड नंबर की न0 प्लेट फर्जी तरीके से लगा कर शराब परिवहन की जा रही थीए जिनके विरुद्ध धोखाधड़ी के तहत भी अभियोग पंजीकृत किया गया है। बरामद शराब की कीमत 5 लाख रूपये बतायी जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here