हरिद्वार/लक्सर – लक्सर पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने अलग-अलग जगह से चोरी की गई। 10 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। जबकि दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है।
लक्सर कोतवाली पहुंचे एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा जाल बिछाया गया था। जिसमें आरोपी फस गए और पकड़े गए। जबकि एक आरोपी विशाल पांचाल पुत्र ओमवीर निवासी नामालूम जिला मुजफ्फरनगर फरार हो गया है।
पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी देते हुए। बताया कि पकडे गए दो आरोपी विशाल धीमान पुत्र अनिल धीमान निवासी बहादरपुर सैनी के खिलाफ कुल 6 मामले दर्ज हैं।
चार मामले बहादराबाद एक रानीपुर और एक मामला डोईवाला में दर्ज है। इसी तरह सन्नी पुत्र अनिल निवासी भोवापुर के खिलाफ भी 6 मामले दर्ज है। फरार आरोपी विशाल पांचाल पुत्र ओमवीर निवासी नामालूम जिला मुजफ्फरनगर की तलाश की जा रही है।