देहरादून- घर की खिड़की तोड़कर लाखों के जेवरात चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बाल अपचारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चुराये गये आठ लाख के जेवरात भी बरामद कर लिये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने बताया कि बीते रविवार को तरला आमवाला निवासी विपिन चन्दाना ने रायपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि वह और उसके परिजन कहीं बाहर गये हुए थे।
इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनकी खिड़की तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी कर लिये है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। इस दौरान चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को आज सुबह सूचना मिली कि उक्त चोरी में शामिल चोर रिंग रोड के समीप देखे गये है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान से आरोपित चोरों को चोरी के आठ लाख के जेवरात सहित गिरफ्तार कर लिया। जिनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। गिरफ्तार चोरों में भूरा पुत्र मेहरबान सिंह, राहुल सिंह पुत्र राजू, विशाल उर्फ पोटली व बाल अपचारी निवासी सपेरा बस्ती शामिल है।