पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड बाइक चोर समेत चार गिरफ्तार।

उधम सिंह नगर/काशीपुर – बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की 6 बाइक और अन्य सामान के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। बता दें कि बाजपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दोराहा के समीप चोरी की दो बाइकों के साथ चार युवक जा रहे हैं।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोराहा के समीप ग्राम महेशपुरा के पास चेकिंग के दौरान चार युवकों को चोरी की दो बाइकों के साथ पकड़ लिया। पुलिस को पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर थाना आईटीआई के ग्राम देवीपुरा से चार अन्य चोरी की बाइक, एक इंजन, चार सलेनसर और एक बाइक की टंकी बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम अंकित गोला, रोहतास, पवन और प्रियांशु बताया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

इस दौरान एएसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि चारो आरोपी बाइक चोरी कर उसे टुकड़ों में करके बेच देते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here