पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में स्मैक बरामद।

नैनीताल/हल्द्वानी – हल्द्वानी में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्मैक तस्करों से 228 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 लाख से अधिक बताई जा रही है।

एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लालकुआं पुलिस और एसओजी द्वारा हल्दुचौड़ चौकी के पास चेकिंग अभियान चलाकर पल्सर सवार दो युवकों की तलाशी लिए जाने पर यह बड़ी मात्रा में स्मैक की खेप बरामद हुई है।

एसएसपी ने कहा कि फिलहाल पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में स्मैक बनाने वाले एक पेडलर का भी नाम सामने आया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। वही लोकल स्तर पर इनके द्वारा स्मैक किन लोगों को भेजी जाती थी, इसकी भी पूछताछ पुलिस कर रही है।

एसएसपी ने कहा कि इस वर्ष नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस ने अब तक 120 किलो गांजा, लगभग ढाई किलो स्मैक और बड़ी मात्रा में चरस व नशे के इंजेक्शन भी बरामद किए हैं। एसएसपी ने नशे के खिलाफ अभियान चलाने वाली टीम को ₹5000 नगद पुरस्कार की भी घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here